• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लालू यादव की तबियत बिगडी, लगातार दूसरे दिन फिर हुआ ऐसा

Lalu Prasad Yadav Ill Again Due To Peri Airthrites Admits In Rims Ranchi - Patna News in Hindi

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत फिर बिगड़ गई है। फिलहाल वो रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती है। बुधवार सुबह उन्हें फिर चक्कर आए और वो गिरते-गिरते बचे। इससे पहले मंगलवार शाम को भी लालू को अचानक चक्कर आ गया था। लेकिन तब वहां मौजूद उनके सेवक और गार्ड ने देख लिया और उन्हें संभाल लिया। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार मंगलवार शाम लालू पेइंग वॉर्ड के आगे टहल रहे थे तभी उन्हें चक्कर आ गया था। लालू को चक्कर आने की खबर पाकर यूनिट इंचार्ज डॉ. उमेश प्रसाद फौरन डॉक्टरों की टीम लेकर उनके पास पहुंचे। लालू के शुगर लेवल की जांच की गई। साथ ही बीपी और ईसीजी की भी जांच हुई। जांच में उनका बीपी बढ़ा हुआ मिला। हालांकि कुछ देर बाद इसे फिर मापा गया तो वो सामान्य मिला। वहीं उनका शुगर लेवल 180 प्वाइंट मिला।

सूत्रों के अनुसार लालू यादव दिन में काफी देर तक धूप में बैठे रहे थे। उन्हें दोपहार का खाना (लंच) भी नहीं खाया था। समझा जा रहा है कि इस वजह से उन्हें चक्कर आ गया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आरजेडी सुप्रीमो के कंधे और जोड़ों में रह-रहकर दर्द उभरता है। साथ ही उनके ब्लड प्रेशर में भी उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। इस वजह से लालू अक्सर सो नहीं पाते हैं और करवटें बदलते रहते हैं।

बता दें, लालू यादव डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन समेत कई तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। कोर्ट के निर्देश के बाद उन्होंने होटवार जेल से यहां (रिम्स) भर्ती कराया गया था।
सीबीआई की स्पेशल अदालत ने चारा घोटाले के चार अलग-अलग मामलों में लालू यादव को दोषी करार देकर उन्हें कुल 14 साल की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lalu Prasad Yadav Ill Again Due To Peri Airthrites Admits In Rims Ranchi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lalu prasad yadav, lalu prasad yadav ill again, peri airthrites admit, rims ranchi, bihar news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved