• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीपीएससी मामले पर खान सर का दावा : बहुत बड़ा सबूत लगा हाथ, अब आएगा री-एग्जाम का आदेश

Khan Sirs claim on BPSC case: Big proof found, now order for re-exam will come - Patna News in Hindi

पटना। बिहार में बीपीएससी छात्रों की 70वीं प्रिलिम्स के री-एग्जाम की मांग जारी है। मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने गुरुवार को दावा किया कि उनके हाथ एक ऐसा सबूत लगा है, जिसके कारण अदालत को अब री-एग्जाम का आदेश देना होगा।
बीपीएससी प्री के री-एग्जाम की मांग को लेकर खान सर ने कहा, "इस मांग को लेकर हम लोगों के पास कोई ठोस सबूत नहीं था, जिसको लेकर हमें आत्मविश्वास हो। लेकिन अब हम लोगों को एक सबूत हाथ लग गया है। अब यह हमें न्यायालय में जीत दिलाएगा। नवादा के ट्रेजरी से क्वेश्चन सेट गायब है, और वही सवाल 22 दिन बाद पूछा गया है, जिसको लेकर इतनी बड़ी धांधली हुई है।"

उन्होंने कहा, "13 दिसंबर को परीक्षा हुई थी। उस परीक्षा के लिए तीन सेट बनाए गए थे। ऐसा इसलिए कि अगर एक भी सेट में गड़बड़ी होगी, तो बाकी बचे क्वेश्चन सेट को यूज किया जा सकता है। एक सेट के उपयोग के बाद जो बाकी दो सेट बचते हैं, उनको ट्रेजरी में जमा करना होता है। हमने सारे ट्रेजरी में पता लगवाया कि उन्होंने 13 दिसंबर को सारे ट्रेजरी में सेट को जमा किए थे कि नहीं? इसमें हमें दो महीने का समय लग गया।"

खान सर ने बताया, "हमें बाद में पता चला कि नवादा और गया की ट्रेजरी में क्वेश्चन सेट जमा ही नहीं हुए हैं। बापू परीक्षा परिसर में जो धांधली हुई थी, उसके कारण वहां पर करीब पांच-छह हजार बच्चों का री-एग्जाम कराना था। 4 जनवरी को जो दोबारा री-एग्जाम कराना था, आयोग ने उनके लिए अलग से कोई क्वेश्चन ही नहीं बनाया। नवादा और गया के ट्रेजरी से जो क्वेश्चन पेपर गायब हुए थे, उसी को दोबारा थमा दिया गया। इसके कारण 13 दिसंबर को जो परीक्षा हुई, उसमें छह प्रतिशत बच्चे पास हुए, वहीं 4 जनवरी को जो परीक्षा हुई, उसमें 19 प्रतिशत बच्चे पास हुए।"

उन्होंने दावा किया, "अब हमारे हाथ एक ऐसा सबूत हाथ लगा है, जिससे हाई कोर्ट में हमारी जीत होगी। कोर्ट अब री-एग्जाम का आदेश देकर रहेगा।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khan Sirs claim on BPSC case: Big proof found, now order for re-exam will come
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: \r\npatna, bihar, bpsc, re-exam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved