• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जदयू की लालू यादव को नसीहत, 'ट्वीट-ट्वीट खेलना बंद कीजिए, आपके पुत्र का राजनीतिक चैप्टर बंद हो चुका है'

JDUs advice to Lalu Yadav, Stop playing tweet-tweet, your sons political chapter is closed - Patna News in Hindi

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' (पहले ट्विटर) के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने को लेकर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू ने लालू यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में ट्वीट-ट्वीट खेलना बंद कीजिए, आपके पुत्र का राजनीतिक चैप्टर बंद हो चुका है। दरअसल, राजद प्रमुख लालू यादव ने 'एक्स' पर मंगलवार को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए लिखा, "नीतीश बताएं कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही हैं? क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते हैं कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई हैं? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई हैं। नीतीश-भाजपा ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला, बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी नहीं रही।"


लालू यादव के इस बयान के बाद जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने पलटवार कर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव अब अनुसंधान के विषय हो गए हैं। किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, उसके बाद ऑपरेशन हुआ, लेकिन पुत्र मोह में ट्वीट कर रहे हैं, जबकि जनता आपको 1995 में ही नकार चुकी है। बिहार के लोग आपको देख कर डर जाते हैं, खौफजदा हो जाते हैं। नरसंहार को पोषित करने वाले व्यक्ति, आपके कार्यकाल में 118 नरसंहार हुए थे।


उन्होंने कहा कि आज भी लोगों को याद है जब आपने अपनी बेटी की शादी में शो रूम से नए वाहन, फर्नीचर हाउस से फर्नीचर उठवा लिया, कोई कुछ बोल नहीं पाया। सबको एहसास है कि बिहार में नीतीश कुमार का कानून का राज है और बिहार की बेटियां पुलिस बल में हैं और एके-47 लेकर लोगों को सुरक्षा दे रही हैं।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JDUs advice to Lalu Yadav, Stop playing tweet-tweet, your sons political chapter is closed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jdu, lalu yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved