• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साइकिल यात्रा को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी पर कसा तंज

JDU taunts on Tejashwi Prasad Yadav for three days cycle yatra - Patna News in Hindi

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को जहां अपनी ‘एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ साइकिल यात्रा’ की गया से शुरुआत करने वाले हैं, उससे पहले जनता दल (यूनाइटेड) ने उन पर तंज कसते हुए कहा है कि वह अपनी ‘साइकिल यात्रा’ में कितनी भी साइकिल चला लें, लेकिन राजद को जनता नकार चुकी है।

जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने शनिवार को रहीम के एक दोहे को उद्घृत करते हुए कहा, ‘‘बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय। रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कोई शुभ कार्य महीने के पहले दिन (परिवा) से प्रारंभ नहीं करनी चाहिए और आप (तेजस्वी) ने आज सावन महीने के परीवा (एकम) के दिन और वह भी शनिवार से यात्रा प्रारंभ की है, जो सही नहीं है।’’

तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने नसीहत दी कि तेजस्वी को अगर ‘साइकिल यात्रा’ मोक्ष की धरती गया से ही प्रारंभ करनी थी तो और कुछ दिन रुक जाते तो ‘पितृपक्ष’ भी आ जाता। ऐसे में वे अपने पिताजी लालू प्रसाद जी की ‘भ्रष्टाचार की राजनीति’ का पिंडदान भी कर पाते, इससे पुत्रधर्म का पालन भी हो जाता है और शायद राजद को उन पापों से मुक्ति मिल जाती।

नीरज ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि राजद शासनकाल में हुए 15 नरसंहारों के पीडि़तों से भी मिलकर उनके आंसूओं को पोंछने की और उनके उस दर्द को सहलाने की कोशिश जरूर कीजिएगा। इन नरसंहारों में 64 दलित, 5 अल्पसंख्यक सहित 120 लोग मारे गए थे।

इसके अलावा, नीरज ने राजद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल के विकास योजनाओं की भी तुलना की। उल्लेखनीय है कि तेजस्वी शनिवार को दोपहर के बाद गया से साइकिल यात्रा पर निकलने वाले हैं। यह यात्रा जहानाबाद होते हुए रविवार को पटना में समाप्त होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JDU taunts on Tejashwi Prasad Yadav for three days cycle yatra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jdu, tejashwi prasad yadav, three days cycle yatra, janta dal united, nitish kumar, bihar, tej pratap yadav, lalu prasad yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved