पटना। बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में मंगलवार तडक़े एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, ईशानगर इलाके में रिजाउद्दीन उर्फ बाबू ने अपनी पत्नी खुर्शीदा बेगम को गोली मार दी। इसके बाद गोली चलने की आवाज से उसका बेटा फैजल उस कमरे में पहुंचा तो उसे भी गोली मारकर फरार हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि फैजल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिजाउद्दीन की खुर्शीदा दूसरी बीवी थी। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। घटना के पीछे अवैध संबंध की आशंका जताई जा रही है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- बड़ी बातें करने वालों में दूरदृष्टि की कमी होती है
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
मुंबई के बोरीवली उपनगर में 4 मंजिला इमारत गिरी
Daily Horoscope