• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बिहार सरकार की किरकिरी, JDU नेता राकेश सिंह पार्टी से निष्कासित

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) ने मंगलवार को भोजपुर के उदवंतनगर के प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह को पार्टी से निकाल दिया। सिंह की मुख्यमंत्री के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर विपक्ष ने सिंह को भोजपुर जिले में जहरीली शराब से हुई 29 लोगों की मौत के मामले का मुख्य आरोपी बताते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। सरकार की किरकिरी होने के बाद जद (यू) ने राकेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया। जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि राकेश दहेज प्रथा के खिलाफ प्रेरणादायी कदम उठाने वाले हरिंदर सिंह का दूर का रिश्तेदार था। इस वजह से वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही हमें उसके पूर्व में किए गए कार्यों और आपराधिक इतिहास की जानकारी मिली, उसे तुरंत पद के साथ-साथ पार्टी की सदस्यता से भी हटा दिया गया है।’’उल्लेखनीय है कि 2012 में भोजपुर जिले में जहरीली शराब से हुई 29 लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी राकेश सिंह ने दो दिन पूर्व अपने एक रिश्तेदार के साथ नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। सिंह ने रिश्तेदार हरिंदर सिंह और नीतीश के साथ सेल्फी ली थी और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री को ‘छवि कुमार’ बताते हुए जोरदार निशाना साधा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hooch tragedy accused JDU leader Rakesh Singh expelled from party
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jdu leader, rakesh singh, bhojpur, bihar chief minister, nitish kumar, janata dal united, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved