पटना। असम के गुवाहाटी में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से एक दिन पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुशील मोदी ने जीएसटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुशील मोदी ने कहा है कि जीएसटी के तहत टॉप स्लैब यानी 28 फीसदी टैक्स के दायरे में आने वाली 80 फीसदी चीजों पर टैक्स घटाया जाएगा। सुशील मोदी के मुताबिक इन्हें 18 फीसदी टैक्स स्लैब के दायरे में लाया जाएगा। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में बुधवार को सुशील मोदी ने कहा है कि कल से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में इसमें से 80 फीसदी आइटम्स पर टैक्स घटाकर उन्हें 18 फीसदी के दायरे में लाया जाएगा। इसके अलावा जीएसटी फिटमेंट काउंसिल ने कई सामानों को 18 फीसदी से 12 फीसदी वाले स्लैब में लाने की भी सिफारिश की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीएसटी के 28 फीसदी स्लैब में कुल 227 आइटम आते हैं। सुशील मोदी ने कहा कि अब तक 100 से अधिक आइटमों पर टैक्स रेट घटाया गया है। सुशील मोदी ने दावा किया कि इस नई टैक्स व्यवस्था से आम आदमी को कोई समस्या नहीं है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इसकी जटिल प्रक्रियाओं को लेकर जरूर लोग चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी में अन्योन्याश्रय संबंध है। जीएसटी को ‘क्लीन इकोनॉमी’ के अगले कदम के रूप में देखा जा सकता है। एक पारदर्शी और स्वच्छ अर्थव्यवस्था के लिए जीएसटी जरूरी है।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, देखें तस्वीरें
मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 तक देश के हर नागरिक को घर मुहैया कराएगी : अमित शाह
बिहार: 'मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं डीएम साहब' वीडियो वायरल, भाजपा, जदयू भड़के
Daily Horoscope