पटना । बिहार में राष्ट्रीय
जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि 19
लाख बेरोजगारों को एक माह के अंदर रोजगार नहीं दिया गया तो राज्य सरकार के
खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने नवगठित बिहार विधानसभा के पहले सत्र की पहली
बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए नीतीश सरकार पर
निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में जितनी बेरोजगारी है, वह पूरे देश
में कहीं नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "बिहार देश में बेरोजगारी की राजधानी बन गया है। जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती।"
उन्होंने कहा कि, "सरकार राजग की भले हो, लेकिन राजद को भाजपा से ज्यादा वोट मिले हैं। राजद राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है।"
उन्होंने
खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि
उनके ऊपर उपमुख्यमंत्रित्व काल में कोई भी आरोप नहीं लगा था। कहा कि जो भी
आरोप लगे हैं, वह काफी पुराने हैं। उन्होंने कहा कि उनपर बचपन में लगे आरोप
भी राजनीति से प्रेरित हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अपने
वादे के अनुरूप एक महीने के अंदर 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं
कराती है तो, राजद पूरे राज्य में सड़कों पर उतरेगी।
--आईएएनएस
PM मोदी सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा टीका, दूसरे चरण के वैक्सीनेशन पर किया बड़ा ऐलान
किसान आंदोलन : कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर 57वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी, देखें तस्वीरें
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 15 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 151 मरीजों की मौत
Daily Horoscope