पटना। राज्यसभा में कांग्रेस के सचेतक और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद नासिर हुसैन ने यहां शनिवार को महंगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि कपड़ों को छोड़कर सभी जरूरी सामानों पर आज से 5 से 10 प्रतिशत टैक्स में बढ़ोतरी कर सरकार ने नव वर्ष पर लोगों को महंगाई का उपहार दिया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में महंगाई और जीएसटी के बढ़ने पर आयोजित प्रेस वार्ता में हुसैन ने सवालिया लहजे में कहा कि कोरोना से अभी आम लोग उबरे भी नहीं, तीसरी लहर सिर पर है, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दर बढ़ाना कहां तक उचित है?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दबाव और प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात के कपड़ा व्यापारियों के विरोध पर कपड़ों को छोड़कर सभी जरूरी सामानों पर आज से 5 से 10 प्रतिशत टैक्स में बढ़ोतरी की गई है।
उन्होनंे कहा कि 2021 से थोक विक्रय सूचकांक 14.23 प्रतिशत से बढ़ा है, जिससे गरीबी बढ़ेगी और अमीरी गरीबी की खाई बढ़ेगी। दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं, ऑनलाइन टैक्सी और निर्माण की वस्तुओं पर भी आज से टैक्स बढ़ाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना बेचकर एटीएम से प्रति ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये का टैक्स थोपने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण सामग्री से लेकर आटोमोबाइल तक पर टैक्स का दायरा बढ़ा रहे हैं।
इसके साथ ही लॉकडाउन में ऑनलाइन खाना मंगाने से लेकर ई-कॉमर्स तक की आदत लगाने के बाद उसपर भी टैक्स बढ़ा दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद की दुहाई देने वाले जदयू के लोग महंगाई के मुद्दे पर न तो इंस्योरेन्स बिल पर कांग्रेस के साथ खड़े हुए और न ही किसी भी अन्य सामाजिक मुद्दों पर ही उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि जदयू के नेता ये निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं कि वे सरकार के साथ हैं या विरोध में हैं।
--आईएएनएस
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope