पटना। उपेंद्र कुशवाहा के बाद दो बार की सांसद मीना सिंह ने भी शुक्रवार को बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड छोड़ दी। मीना सिंह ने अपने पति और मौजूदा सांसद अजीत कुमार सिंह की मौत के बाद 2008 में बिक्रमगंज लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव जीता और 2009 के लोकसभा चुनाव में आरा से जीतीं। उन्होंने 2014 का चुनाव आरा से लड़ा, लेकिन हार गईं और 2019 में नहीं लड़ीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के रूप में पार्टी को अपना त्याग पत्र भेजा।
सिंह ने कहा, "मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। त्याग पत्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है। मैंने किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है। मेरी प्राथमिकता निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के बीच जाना है और फिर आगे की रणनीति तय करना है।"
सूत्रों ने कहा कि, उनके भाजपा में शामिल होने की उम्मीद है।(आईएएनएस)
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope