पटना। जब से नीतीश कुमार ने एनडीए का दामन थामा है तब से लालू परिवार ने उन पर राजनीतिक हमले तेज कर दिए हैं। बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी अंतरात्मा को जगाते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मैनें मंत्री पद की शपथ लेते ही सबसे पहले जीरो टोरलेंस की बात कही थी। हम भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने भाजपा से हाथ मिलाकर हम पर आरोप लगवाए और षड़यंत्र के तहत ये पूरा खेल खेला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि पनामा पेपर मामले में जिनका नाम आया है क्या नीतीश कुमार पीएम मोदी से जांच कराने की मांग करेंगे ? तेजस्वी ने कहा कि पनामा केस में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के बेटे का नाम है, अमिताभ बच्चन का नाम है, अडानी जी के बड़े भाई का नाम है, इन पर आप क्या कार्रवाई करेंगे ? तेजस्वी ने कहा कि पाकिस्तान जैसे देश में भी इस मामले पर कार्रवाई हो रही है तो फिर भारत में क्यों नहीं ?
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता और सिद्धांत की बात करते हैं लेकिन अब उनकी नैतिकता और सिद्धांत कहां गया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के साथ जो मंत्रिमंडल बना है उसमें सीएम और डिप्टी सीएम सहित करीब 75 प्रतिशत लोगों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope