पटना। बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है। गौरतलब है कि नित्यानंद राय उजियारपुर से लोकसभा सांसद भी हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पीएम मोदी पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे। नित्यानंद राय वैश्य और कनु समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उन पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे। राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की मां ने खाना परोसने का काम किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि आज उस परिस्थिति से उठकर वो देश के पीएम बने हैं। राय ने कहा कि इस बात का स्वाभिमान होना चाहिए कि एक गरीब का बेटा पीएम बना है और हर व्यक्ति को इसकी इज्जत करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर उठने वाली उंगली और हाथ को हम सब मिलकर तोड देंगे और जरूरत पडी तो उस हाथ को काट भी देंगे।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope