• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गैस सिलेंडर बिना देर किए घरों तक पहुंचवाएं वितरक : सुशील मोदी

Distribute gas cylinders to homes without delay: Sushil Modi - Patna News in Hindi

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत बिहार की 85 लाख गरीब महिलाओं के खाते में 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर के लिए प्रति लाभार्थी 830 रुपये भेज दिए गए हैं। लेकिन अब तक इनमें से मात्र 31़10 लाख लोगों ने ही सिलेंडर बुक कराया है। सुशील मोदी ने स्पष्ट कहा कि पहला सिलेंडर नहीं लेने वाले लाभार्थी दूसरी व तीसरी किस्त की राशि 1660 रुपये से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने होम डिलीवरी के प्रावधान के बावजूद एजेंसी पर भीड़ लगाने वाले वितरकों को चेतावनी दी।
सुशील मोदी ने अपील करते हुए कहा, "उज्‍जवला लाभार्थी महिलाएं अपने खातों से राशि की निकासी कर मोबाइल से सिलेंडर बुक कराएं। जिन उपभोक्ताओं को पंजीत मोबाइल नंबर या बैंक खातों में किसी प्रकार का बदलाव कराना है वे अपने वितरक को आवेदन देकर अपेक्षित सुधार करवा सकते हैं।"
सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रति महीने 5 किलोग्राम के तीन सिलेंडर के लिए 310-310 रुपये व 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर के लिए 830 रुपये दिया जा रहा है। कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार ने देश भर के उज्‍जवला लाभार्थियों को तीन महीने तक तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने के लिए 13 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी में कोताही के कारण गैस वितरकों के गोदाम व एजेंसी पर भीड़ लग रही है। ऐसे वितरकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वे होम डिलेवरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Distribute gas cylinders to homes without delay: Sushil Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy chief minister sushil kumar modi, pradhan mantri ujjwala yojana, 85 lakh poor women, 142 kg gas cylinders, beneficiary rs 830, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved