पटना । राजद नेता लालू यादव के 'बिहार में भाजपा के सत्ता में नहीं आने' देने के बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव रहेंगे या नहीं, यह तय नहीं है, लेकिन बिहार में एनडीए का आना तय है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "लालू यादव का रहना अब आवश्यक भी नहीं है। क्योंकि, बिहारी शब्द को उन्होंने गाली बना दिया, बिहारी को लज्जित किया। जातीय उन्माद पैदा कर यहां भाई को भाई से लड़ाया है। बिहार को बर्बाद किया। इसलिए उनके जैसे लोगों को रहने की अब कोई जरूरत नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "अब बिहारी का मान-सम्मान जो बढ़ाएगा, सामाजिक सौहार्द बढ़ाएगा। बिहार में अब सामाजिक सद्भाव बढ़ाने वाले लोगों की जरूरत है। आप (लालू यादव) रहें या न रहें, एनडीए का आना तय है।"
इधर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आपके पुत्र ने आपको राजनीतिक रूप से अयोग्य घोषित कर दिया। एनडीए गठबंधन 225 सीट का लक्ष्य रखा है और '2025 से 2030 फिर से नीतीश' तय हैं। यही यहां के लोगों की मनोदशा भी है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "लालू यादव, आप स्वस्थ रहें, निरोग रहें। परिवार में तो आपकी भूमिका शून्य है। परंतु, राजनीतिक तसीली-वसूली का सिलसिला यूं ही चलता रहे। पहले भी सरकार आपके रहते बनी थी, और आगे भी आपके रहते ही सरकार बनेगी। लेकिन सत्ता की कुर्सी आपसे दूर रहेगी।"
इससे पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा बिहार में सत्ता से जाएगी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "भाजपा कैसे बना लेगी सरकार? हम लोगों के रहते भाजपा सरकार बना लेगी? भाजपा को लोग जान गए हैं। अब वह कभी सत्ता में नहीं आएगी।"
--आईएएनएस
अशांत पड़ोसियों के बीच चट्टान की तरह अटल खड़ा भारत, ताकत देख दुनिया हैरान
वक्फ संशोधन बिल असंवैधानिक, यह मुस्लिमों के अधिकार छीनने वाला है : ओवैसी
संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे, जरूरत पड़ने पर बसपा संघर्ष के लिए तैयार : मायावती
Daily Horoscope