पटना। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जन्म देने में आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए की बड़ी भूमिका रही। इसने कश्मीर को रक्तरंजित कर दिया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यह बात यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। राजनाथ ने कहा कि अब देखते हैं कि पाकिस्तान में कितनी हिम्मत है और कश्मीर में कितने आतंकवादी पैदा होते हैं?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनुच्छेद 370 हमारे संविधान के लिए नासूर बन चुका था। इसने हमारे हृदय और कश्मीर को तबाह कर दिया था। आर्टिकल 370 खत्म होना सपने जैसा लगता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा कर दिया और दिखा दिया कि अगर हम आंखें खोलकर सपना देखें तो इसे हकीकत में बदला जा सकता है। आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान हतोत्साहित हो रहा है।
पाक प्रधानमंत्री पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) आते हैं और लोगों से सीमा पर नहीं जाने की बात कहते हैं। वे ऐसा बोलकर सही करते हैं क्योंकि अगर वे आ गए तो फिर भारत से वापस नहीं जा पाएंगे। उन्हें 1965 और 1971 को दोहराने की गलती नहीं करनी चाहिए।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope