पटना। बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बनी है। इस बीच, वामपंथी दलों ने भी अपने तेवर गर्म कर लिए हैं। भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सोमवार को स्पष्ट कहा कि बिहार के लिए सीट बंटवारा दिल्ली में बैठकर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को छह सीटों से कम मंजूर नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बड़ी पार्टियों को छोटी पार्टियों को कमतर आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना वामपंथी दलों के सहयोग के भारतीय जनता पार्टी को रोक पाना असंभव है। आरा, सीवान, जहानाबाद के अलावा पाटलिपुत्रा, काराकाट और कटिहार क्षेत्र में उनकी तैयारी है। भट्टाचार्य ने कहा कि किसी पार्टी के साथ धोखा नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए।बिहार की सीटों के बंटवारे के लिए बिहार में ही सहयोगी दलों से बात की जानी चाहिए थी।
बिहार की सीटों का बंटवारा दिल्ली से तय नहीं किया जा सकता।
भाकपा (माले) ने सोमवार को आरा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। -आईएएनएस
राहुल गांधी को शिवसेना की नसीहत, वीर सावरकर का अपमान नहीं करें : संजय राउत
नीतीश से मिले प्रशांत किशोर, नागरिकता कानून से पेरशानी नहीं, बशर्ते NRC के साथ न आए
PM मोदी के सामने मंत्री देंगे प्रजेंटेशन, हो सकता है कैबिनेट विस्तार
Daily Horoscope