• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बिहार में पाटलिपुत्र सीट को लेकर राष्ट्रीय जनता दल में ही घमासान मचा

पटना। लोकसभा चुनाव में अभी भले ही देरी हो, लेकिन पटना की पाटलिपुत्र संसदीय सीट को लेकर दो पार्टियों में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में ही घमासान मचा है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप ने पाटलिपुत्र सीट से अपनी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद इस सीट को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।

राजद सूत्रों के मुताबिक, पाटलिपुत्र सीट पर चुनाव लड़ने के लिए इस बार मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने तैयारी शुरू कर दी थी। इसी बीच गुरुवार को तेजप्रताप ने सार्वजनिक रूप से पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। तेजप्रताप ने भाई वीरेंद्र के विषय में पूछे जाने पर यहां तक कह दिया, "वह मेरा भाई है क्या? उसकी क्या औकात है? पिछले लोकसभा चुनाव में भी मीसा दीदी चुनाव लड़ी थीं और इस चुनाव में भी मीसा दीदी ही चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए हमलोग चुनाव प्रचार भी करेंगे।" इसके बाद इस संबंध में जब शुक्रवार को भाई वीरेंद्र से पूछा गया तो उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'गॉडफादर' बताते हुए इशारों ही इशारों में तेजप्रताप पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कौन क्या बोल रहा है, उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं। लालू प्रसाद जो कहेंगे, वहीं होगा।" इधर, तेजस्वी ने भी इस मामले पर 'डैमेज कंट्रोल' करते हुए कहा कि राजद में अध्यक्ष ही टिकट तय करते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक होगी, उसके बाद ही टिकट तय होंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का और अपनी मांग रखने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Controversy in the Rashtriya Janata Dal against Bihar Patiputra seat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rashtra janta dal controversy over pataliputra seat, lok sabha elections 2019, tej pratap yadav, misa yadav, राष्ट्रीय जनता दल का पाटलिपुत्र सीट को लेकर विवाद, लोकसभा चुनाव 2019, तेजप्रताप यादव, मीसा यादव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved