• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

25 से 30 सांसदों के लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर

Congress sold its organization to Lalu due to greed for 25 to 30 MPs: Prashant Kishore - Patna News in Hindi

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि 1989-90 में कांग्रेस जब यहां हारी उसके बाद उन्होंने पूरे बिहार को लालू के हवाले कर एक तरीके से बेच दिया। बिहार को बेचने के साथ अपने संगठन को भी बेच दिया। इसमें कांग्रेस अकेले नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साल 1990 में बिहार की जनता के साथ जो धोखा किया उसका खामियाजा यहां की जनता आज तक भुगत रही है। बिहार में साल 1990 के दौर में कांग्रेस रुलिंग पार्टी थी। इसके बाद कांग्रेस एक बार चुनाव हारी और फिर उन्होंने पार्टी को लालू के हवाले छोड़ दिया, चाहे बिहार की जनता का जो होना है हो। यही गलती भाजपा ने नीतीश के साथ की। बिहार को नीतीश के हवाले कर दिया। बिहार के लोगों का क्या होगा, इस बात की चिंता तक नहीं की। जो भाजपा दूसरे राज्यों में अलग-अलग दलों को तोड़कर अपनी सरकार बनाती है।
वहीं साल 2020 में वो बिहार में सबसे बड़े दल थे। लेकिन, उन्होंने पद नहीं संभाला, बिहार को सुधारने की जिम्मेदारी नहीं ली। उन्होंने नीतीश को सीएम बनाया, जिनके पास सिर्फ 42 विधायक थे। ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि उनको नीतीश से प्रेम था। बल्कि ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे चाहते थे कि नीतीश के साथ समीकरण बना रहे और हमारे 30-35 सांसद जीतकर जाते रहें।
प्रशांत किशोर ने कहाकि सोनिया गांधी और कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव को बिहार को क्यों बेचा? ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमारे 20, 25, 30 सांसद जीतकर दिल्ली में जाते रहे। चाहे बिहार की जनता मरती है तो मरे। ये बिहार की त्रासदी रही है कि दोनों राष्ट्रीय दल, कांग्रेस ने 1990 में और बाद के वर्षों में भाजपा ने सांसदों के लालच में बिहार की चिंता नहीं की। सिर्फ ये देखा कि बिहार से हमको 20, 25, 30 सांसद आते रहे और हम लोग दिल्ली में बैठकर कहते रहें कि बिहार तो पिछड़ा है, इसका कुछ नहीं हो सकता है। लालू यादव और नीतीश कुमार का पूरा फोकस यही है कि समाज को बांटो और राज करो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress sold its organization to Lalu due to greed for 25 to 30 MPs: Prashant Kishore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: patna, jan suraj, prashant kishore, congress, bjp, bihar, lalu, \r\norganization, political history, bihar politics, political alliances, \r\ncriticism, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved