पटना। महागठबंधन को तोड़ बीजेपी से मिले नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार पत्रकारों को संबोधित किया। नीतीश ने कहा कि इस्तीफा देने के बाद जनता के सामने मैनें अपनी बात रखी थी व बीजेपी के साथ नई सरकार के गठन के बाद भी मैंने अपनी बात रखी थी। नीतीश ने कहा कि हमने सरकार चलाने की पूरी कोशिश की, मगर तेजस्वी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते नहीं चल पाई। हम भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकते थे, जिसके बाद मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हमने गठबंधन धर्म निभाने की पूरी कोशिश की लेकिन आरजेडी की बयानबाजी के कारण यह गठबंधन टूटा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएम नीतीश ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने कुछ भी साफ नहीं किया। मैनें तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों को लेकर लालू से कई बार बात की लेकिन वो तेजस्वी यादव पर कुछ नहीं बोले। साथ ही नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ने को बिहार की जनता के हित में लिया गया फैसला करार दिया है। नीतीश ने कहा कि बीजेपी की साथ सरकार बनाने की बात पहले से तय नहीं थी।
बंगाल विधानसभा चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह ने कृष्णानगर उत्तर में किया रोड शो, देखे तस्वीरें
कोरोना के दोनों डोज के बिना इस बार हज यात्रा को अनुमति नहीं
फ्रांस विरोधी प्रदर्शनों के बीच पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर लगी रोक
Daily Horoscope