बक्सर। बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अपराधियों ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता और नादांव ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया खूंटी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उनके बेटे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बसपा के प्रदेश महासचिव खूंटी यादव (40) अपने बेटे यशवंत के साथ बक्सर के सारीमपुर स्थित अपनी दवाइयों की दुकान बंद कर अपने वाहन से घर लौट रहे थे तभी चीनी मिल के पास इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के समीप अज्ञात अपराधियों ने नजदीक से उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बक्सर नगर थाना के पुलिस निरीक्षक अविनाश कुमार ने शनिवार को बताया कि गोली लगने से घटनास्थल पर ही खूंटी यादव की मौत हो गई जबकि उनके बेटे गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
--आईएएनएस
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope