पटना। गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रवि किशन ने बिहार दौरे पर राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन जाकर मुलाकात की। इस क्रम में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री, भाषा और साहित्य को लेकर विस्तार से बातचीत की। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागृति लाने के विषय पर भी राज्यपाल फागू चौहान से चर्चा की। रवि किशन ने राज्यपाल से मिलने के बाद राजभवन से निकलकर पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात बेहद खास और सफल रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान के साथ भोजपुरी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सदन में प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज भोजपुरी दुनियाभर में पसंद की जाने और बोली जाने वाली भाषा बन गई है, इसलिए मैथिली के तर्ज पर अब भोजपुरी को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हमने सदन में मेमोरेंडम दिया है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope