पटना। बिहार में एक लड़की के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर दो समुदायों ने एक-दूसरे पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना गोपालगंज जिले के शिवराजपुर गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, घायलों में से तीन फकरुद्दीन मियां, कृष्ण प्रसाद और कृष्ण कुशवाहा को गंभीर चोटें आईं है। उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया है। सदर अस्पताल के डॉक्टर्स ने इनमें से दो को गोरखपुर रेफर कर दिया है।
गांव वालों की मानें तो हमलें में 11 लोग घायल हो गए है।
सोमवार की रात हुई घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हिंसा पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया।
कुचाईकोट थाने के एसएचओ जीवन कुमार ने कहा, हम घटना की जांच कर रहे हैं। शुरूआती जांच में यह एक समुदाय की लड़की से छेड़छाड़ का मामला नजर आता है। इस मामले को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच झड़प हुईं। हमने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया है।
एसएचओ ने कहा कि दोनों समुदायों के लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
--आईएएनएस
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope