पटना। बिहार में अरवल के बाद अब कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में कुप्रबंधन का एक और मामला सामने आया है। गड़बड़ी का ताजा मामला सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में देखने को मिला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नवहट्टा पीएचसी से जुड़े वैक्सीनेशन के सेशन साइट कोविन की सूची में कई तरह की गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। इस कंप्यूटराइज्ड पीडीएफ फाइल में पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अभिनेत्री राखी सावंत, अभिनेता रणबीर कपूर, गायिका रानू मंडल, एसपी लिपि सिंह को 24 अक्टूबर को पहली खुराक देने की बात कही गई है।
एक अधिकारी के मुताबिक, इन प्रमुख व्यक्तियों की एंट्री 24 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में की गई है। उनके नाम के साथ फोन नंबर भी लिखे हैं और यह सभी फोन नंबर फर्जी हैं।
संपर्क करने पर सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विभाग को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
इससे पहले दिसंबर के पहले सप्ताह में बिहार के अरवल जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऐसा ही कुप्रबंधन सामने आया था। वहां पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक देने की बात कही गई थी।
--आईएएनएस
भाजपा ने त्रिपुरा उपचुनाव में तीन सीटें जीतीं, मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बारदोली सीट जीती
द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के साथ, भाजपा को पूरे भारत में जनजातीय वोट हासिल करने की उम्मीद
यूपी के आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है- पीएम मोदी
Daily Horoscope