• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार : समाजवादियों के गढ़ से विरोधियों को कई मोर्चों पर घेर गए शाह

Bihar: Shah surrounded the opponents on many fronts from the stronghold of socialists. - Patna News in Hindi

पटना। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह की अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पर पैनी नजर है। यही कारण माना जा रहा है कि वह लगातार बिहार पहुंच रहे हैं।
सीमांचल और मिथिलांचल के बाद रविवार को शाह समाजवादियों के गढ़ माने जाने वाले मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां विरोधियों को कई मोर्चे पर घेर गए। बिहार में जातीय सर्वेक्षण के बाद पहली बार पहुंचे शाह ने जहां यादव और मुस्लिमों की संख्या बढ़ाने का आरोप लगाते हुए अति पिछड़ों को साधने की कोशिश की।

इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलकर एक बार फिर साफ कर दिया कि उनका भाजपा के साथ आना अब आसान नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीटें मिली थी। इसमें कोई शक नहीं है कि जदयू के अलग होने के बाद भाजपा को 16 सांसदों का घाटा हुआ है। ऐसे में इस घाटे को पाटने के लिए भाजपा के थिंक टैंकों की नजर बिहार के उन क्षेत्रों पर है, जहां जदयू मजबूत है।

मुजफ्फरपुर, नालंदा, मुंगेर जैसे इलाके सामजवादियों के गढ़ माने जाते हैं। फिलहाल मुजफ्फरपुर से भाजपा का सांसद है। इस सीट को भाजपा खोना नहीं चाहेगी बल्कि नालंदा और मुंगेर की सीट पर भी भाजपा की नजर है। वैसे, गौर से देखें तो पिछले लोकसभा चुनाव से अलग प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य होगा। भाजपा जदयू से अलग चुनाव मैदान में होगी।

शाह ने अपने संबोधन में कहा कि 'इंडी अलायंस' वाले नारा दे रहे हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। मैं नीतीश-लालू की जोड़ी को चुनौती देता हूं कि सर्वाधिक जनसंख्या वाले किसी अति पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाकर दिखाएं।

इससे शाह ने अति पिछड़ों को साधने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर बनाने की बातकर हिंदुत्व के एजेंडे को भी हवा दे दी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: Shah surrounded the opponents on many fronts from the stronghold of socialists.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: patna, bjp, former president, home minister amit shah, lok sabha elections, bihar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved