• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार: शराबबंदी को लेकर शादी वाले घरों में छापेमारी को लेकर नीतीश, राबड़ी आमने-सामने

Bihar: Nitish, Rabri face to face on raids in marriage houses regarding prohibition of liquor - Patna News in Hindi

पटना। बिहार में एक शादी वाले घर में शराब को लेकर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी का वीडियो वायरल होने के बाद सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गया हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि पुलिस को ऐसी सूचना मिल रही है कि शादी वैगरह में भी शराब पीने का इंतजाम रहता है। जब पुलिस को सूचना मिल रही है, उसके हिसाब से जा रहे हैं। इसमें डर की कोई बात नहीं है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसे तानाशाही बताते हुए कहा कि यह निजता का हनन है।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि शराब पीना गलत काम है। अनैतिक कार्य है।


पत्रकारों ने जब उनसे शादी वाले घरों में छापेमारी के संबंध में पूछा तब उन्होंने कहा, "ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली हंै कि शादी वैगरह कार्यक्रम में भी शराब पीने का इंतजाम रहता है। जब पुलिस को सूचना मिल रही है, उसके हिसाब से जा रहे हैं। इसमें किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए। जब पीते ही नहीं हैं तो क्या दिक्कत है।"


उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि किसी को सूचना मिली होगी, पुलिस भेजी गयी होगा। इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है। उन्होंने कहा कि यह जानकारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है। शराब पर रोक लगाना है।


इधर, इस वीडियो वायरल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है।


पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है, कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?"


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाएं। बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मंगवाते, बेचते और बिकवाते हैं। उस पर कार्रवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा कानून है? मुख्यमंत्री जवाब दें।"


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: Nitish, Rabri face to face on raids in marriage houses regarding prohibition of liquor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar, regarding prohibition, marriage houses, raids, nitish kumar, rabri devi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved