• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार मद्य निषेध मंत्री ने दी सफाई, 'जहरीली शराब से हो रही मौत के लिए शराबबंदी जिम्मेदार नहीं'

Bihar Liquor Prohibition Minister clarified, Liquor prohibition is not responsible for death due to poisonous liquor - Patna News in Hindi

पटना। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौत की घटनाओं को लेकर आलोचना झेल रही सरकार हालांकि इन मौतों को पूर्ण शराबबंदी को जिम्मेदार नहीं मानती। सरकार का कहना है कि जहरीली शराब से हो रही मौत के लिए पूर्ण शराबबंदी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। पूर्ण शराबबंदी के पहले भी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से होती थी।

बिहार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में जहरीली शराब से मरने का कारण शराबबंदी नहीं है, बल्कि आर्थिक रूप से पिछड़ापन होना इन मौतों की वजह है।

उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि आर्थिक पिछड़ेपन के कारण कुछ लोग गलत धंधे में लग जाते हैं। पैसे के लिए गलत तरीके से शराब बनाने लगते हैं। ऐसे शराब को कुछ लोग बेहद सस्ता होने की वजह से खरीद लेते हैं और इन्हीं कारणों से ऐसे हादसे होते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के पहले भी ऐसी घटनाएं घटती थी। मंत्री ने कहा कि उन राज्यों में भी जहरीली शराब से लोगो की मौत होती है जिस राज्य में शराबबंदी नहीं है।

मंत्री ने कहा कि शराबबंदी को लेकर राज्य में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शराबबंदी कानून का पालन कराने में कोताही बरत रहे अधिकारियों पर भी कारवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में हाल ही में सारण और बक्सर जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी। इन मौतों के बाद विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष द्वारा भी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar Liquor Prohibition Minister clarified, Liquor prohibition is not responsible for death due to poisonous liquor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prohibition minister sunil kumar, poisonous liquor, liquor prohibition not responsible for death, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved