छपरा। बिहार के सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने मंगलवार देर रात सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात अपहृत राजद नेता सुनील राय को एसआईटी टीम ने ढूंढ निकाला है। सारण पुलिस की स्पेशल टीम ने 15 घंटे के अंदर उन्हें डोरीगंज थाना इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि राय का जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में अपहरण हुआ था, पुलिस ने उसे भी जब्त किया है।
युवा राजद के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील राय पूर्व में छपरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। उनका मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे कार्यालय से अपहरण कर लिया गया था। बताया जाता है कि वह प्रॉपर्टी डिलिंग का भी काम करते हैं।
अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस एसआईटी का गठन कर इनकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।(आईएएनएस)
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामला : लालू यादव,राबड़ी देवी,तेजस्वी को कोर्ट से मिली जमानत
सिसौदिया की जमानत पर सुनवाई से पहले, ED ने आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope