खगड़िया। आगामी 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। इस मौके पर खगड़िया के अलौली प्रखंड के मेघौना पंचायत की वर्तमान मुखिया आकांक्षा बसु को पीएमओ की तरफ से 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है। झंडोतोलन में बिहार से 9 महिला जनप्रतिनिधियों को पीएमओ की तरफ से आमंत्रण पत्र भेजा गया है। जिसमें खगड़िया की सबसे युवा मुखिया आकांक्षा बसु का भी नाम शामिल है। पीएमओ से पत्र मिलने और दिल्ली जाने को लेकर मघौना पंचायत के लोगो में भी काफी खुशी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आकांक्षा का कहना है की पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगी। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनने का सौभाग्य मिला है यह खुशी की बात है। पंचायत की लोगो की मानें तो पंचायत में दो करोङ से अधिक की लागत से विकास का कार्य हुआ है। वहीं 15 अगस्त को लाल किले से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जाने को लेकर आकांक्षा बसु काफी उत्साहित हैं। वे कहती हैं कि पीएमओ की तरफ से भेजा गया बुलावा देश में महिला सशक्तिकरण का एक मिसाल है।
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope