• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

बिहार चुनाव : दूसरे चरण के मतदान संपन्न, सीएम नीतीश से लेकर इन दिग्गजों ने किया मतदान, देखें तस्वीरें

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो गए है। 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुए है। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 51.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयेाग कर चुके हैं। सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम है, लेकिन आयोग के अधिकारियों का मानना है कि दिन चढ़ने के बाद काफी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचेगे।


चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है। इस चरण के चुनाव में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी हैं जबकि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जबकि कई इलाकों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।


UPDATE


:- केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

:- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राबड़ी देवी अपने पुत्र तेजस्वी के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, आज का दिन बेहद खास है। सभी को मतदान करना चाहिए।

:- राज्यपाल फागू चौहान कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन कैम्पस पहुंचे और मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, मैं लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा।

:- उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के राजेंद्र नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar elections: Chief Minister Nitish Kumar and Governor Fagu cast votes, see photos
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar elections, chief minister nitish kumar, governor fagu chouhan, cast votes, bihar assembly elections, bihar assembly elections 2020, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved