पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तक तिथियों की घोषणा भले ही नहीं की है, लेकिन राजनीतिक दल अपनी तैयारिययों को लेकर पूरा जोर लगाए हुए है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को चुनाव के लिए संचालन समिति की घोषणा कर दी है। पार्टी ने बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय को चुनाव संचालन समिति का प्रमुख बनाया है, जबकि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को दी गई है, जबकि चुनाव घोषणा पत्र समिति का प्रमुख कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को बनाया गया है। सभी समितियों की घोषणा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति में मंत्री मंगल पांडेय को संयोजक बनाया गया है।
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope