• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार: कई मुद्दों पर अलग-अलग राय के बाद भी प्रत्याशी चयन में दिखी राजग में एकता

Bihar: Despite differing opinions on many issues, unity in the NDA was seen in the candidate selection - Patna News in Hindi

पटना। बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के विभिन्न मुद्दों पर राय भले ही अलग-अलग हों, लेकिन राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहीं कोई मतभेद नजर नहीं आया। राजग ने दोनों सीटों को लेकर जहां प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के महागठबंधन मंे अभी भी सीट के बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। राजग ने शुक्रवार को पटना में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनों सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर महागठबंधन पर बढ़त बना ली है। राजग ने जहां तारापुर से राजीव कुमार सिंह को एवं कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

संवाददाता सम्मेलन आयोजित होने की सूचना के बाद से ही यह तय हो गया था कि राजग उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल था कि क्या राजग के सभी घटक दलों के नेता उपस्थित होंगे। इस संवाददाता सम्मेलन में राजग के सभी घटक दलों के शीर्ष नेताओं ने उम्मीदवारों की घोषणा के दौरान स्वयं मौजूद रहकर आपसी एकता का संदेश देने की कोशिश की।

इस मुद्दे पर जब प्रदेश अध्यक्ष संजय जयासवाल से पूछा गया तो उन्होंने सीधे तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह सब चलता रहता है।

उल्लेखनीय है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान से जदयू के विधायक थे, जिनके असामयिक निधन से ये सीटें खाली हुई हैं। तारापुर से मेवालाल चैधरी और कुशेश्वरस्थन से शशिभूषण हजारी वर्ष 2020 का चुनाव जीते थे।

हाल के कुछ दिनों की बात की जाए राजग के घटक दलों में विभिन्न मुद्दो पर जमकर टकराव देखा गया। जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा के नेता भले ही सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए थे, लेकिन सही मामलों में भाजपा जातीय जनगणना को सही नहीं मानती है। भाजपा के कई नेता इस पर सार्वजनिक तौर पर बयान देते रहते हैं।

राजग में जदयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा जातीय जनगणना कराने को लेकर मुखर है।

इसके अलावे बिहार के विशेष राज्य के मुद्दे पर भी जदयू और भाजपा अलग-अलग राय रखते हैं। जदयू जहां विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करता रहा है वहीं भाजपा इसकी अब जरूरत नहीं बताती है।

इधर, उपचुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। कुशेश्वरस्थान पर राजद और कांग्रेस दोनों दावा कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक इन दोनों सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है और 16 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: Despite differing opinions on many issues, unity in the NDA was seen in the candidate selection
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar, many issues, different opinions, candidate selection, unity in nda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved