पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को महाराणा प्रताप के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि हम सब भी मिल-जुलकर प्रेम, सद्भाव के साथ कार्य करते रहेंगे। नीतीश पटना में आयोजित राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए पटना में राणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अपनी विभूतियों से संबंधित जो भी काम होंगे, हम लोग करते रहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हम लोगों ने समाज के हर तबके के लिए काम किया है। न्याय के साथ विकास के संकल्प के साथ समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास किया है। नीतीश ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि उन्हें समाज के हर तबके से लगाव था। भील समुदाय के साथ वे पंगत में भोजन करते थे। सेना में उन्होंने दलित भांगर बिरादरी को शामिल किया था। अकीम खान सुरा को उन्होंने अपनी सेना की कमान सौंपी थी।
भामाशाह का भी इन्हें भरपूर सहयोग मिला था। दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं के प्रति उनका सम्मान का भाव था। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप की स्मृति में ऐसे आयोजन से उनके कार्यो और उनके व्यक्तित्व को याद कर नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेती रहेगी। महाराणा प्रताप ने सभी वर्गो का साथ लिया और समय आने पर उनका सम्मान भी किया।
मालदा : सीएम योगी का ममता सरकार पर हमला, कहा- बीजेपी की सरकार बनते ही टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे
अखिलेश का योगी पर निशाना, 'हाथरस में हो रही वारदात, मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे'
किसानों के लिए सेफहाउस का काम करेगा वेयरहाउस : पीयूष गोयल
Daily Horoscope