पटना। बिहार में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद व भभुआ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी ने बड़ी जीत दर्ज की है। जहानाबाद में आरजेडी ने 35036 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। वहीं, अररिया लोकसभा सीट पर भी पार्टी की जीत तय माना जा रही है। बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर लालू की पार्टी 43 हजार वोटों से आगे चल रही है। बिहार उपचुनाव में एकमात्र भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी को राहत मिली। यहां बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडे ने कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल से 15 हजार से अधिक अंतर पर जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है। इस सीट पर यहां लड़ाई मुख्य रूप से राजद और भाजपा के बीच है। राजद ने तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मैदान उतारा है, जबकि भाजपा ने प्रदीप सिंह को खड़ा किया है। प्रदीप यहां से 2009 में चुनाव जीत चुके हैं जबकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जहानाबाद और भभुआ के मौजूदा विधायकों के निधन के बाद यहां मतदान कराया गया है।
जहानाबाद सीट पर राजद का कब्जा था और यहां से दिवंगत विधायक मुंद्रिका यादव के बेटे कृष्ण मोहन राजद के टिकट पर मैदान में हैं, जबकि भभुआ से भाजपा ने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडे की पत्नी रिंकी रानी को मैदान में उतारा है। बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा जदयू गठबंधन व विपक्षी राजद कांग्रेस गठबंधन अररिया लोकसभा सीटों पर और दो विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर भाजपा की अगुवाई वाली राजग में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार मतदान हुए हैं।
LIVE................
- बिहार: 24वें राउंड तक अररिया सीट से RJD 62714 वोटों से आगे
-भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी को राहत मिली। यहां बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडे ने कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल से 15 हजार से अधिक अंतर पर जीत दर्ज की है।
-उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर तेजस्वी यादव और मीसा भारती को बधाई दी है
-ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लालू यादव को बधाई दी है।
-आरजेडी की जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बधाई दी है।
-जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव जीत गए हैं।
-जहानाबाद में आरजेडी प्रत्याशी 20511 वोटों से आगे चल रहे है।
-भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी 8,613 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-अररिया में बढ़त बनाते हुए आरजेडी 14,581 वोटों से आगे चल रही है।
-अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदार एक बार फिर आगे निकल गए है। यहां से सरफराज आलम 3506 वोटों से आगे हैं।
-अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार 6605 वोटों से आगे चल रहे हैं। जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी 12804 वोटों से आगे चल रही है और भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी 6523 वोटों से आगे चल रही है।
-बीजेपी भभुआ से 23,640 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है। आरजेडी जहानाबाद से 32,554 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है। इन दोनों सीटों पर उलटफेर की संभावना कम है।
-अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी एक बार आगे निकल गई है। चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के प्रदीप सिंह 6605 वोटों से आगे निकल गए हैं।
-10वें राउंड की वोटिंग के बाद जहानाबाद सीट से आरजेडी के सुदय यादव 15 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, यहां आरजेडी की जीत लगभग पक्की दिख रही है।
-भभुआ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी पांडेय लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, वो 3253 वोटों से आगे चल रही हैं। रिंकी पांडेय की जीत तय मानी जा रही है।
-जहानाबाद सीट से जेडीयू के अभिराम शर्मा काउंटिंग सेंटर से बाहर निकल गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर यहां से आरजेडी उम्मीदवार की जीत होती है तो ये विनाश की जीत होगी।
-अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी 58225 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, यहां से आरजेडी को 55334 वोट मिले हैं।
-अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार फिर आगे हो गए हैं। जबकि भभुआ सीट पर बीजेपी की रिंकी पांडेय लगातार बढ़त बनाए हुए है।
-जहानाबाद सीट से आरजेडी के सुदय यादव आगे चल रहे हैं।
-भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी की रिंकी पांडेय 2793 वोटों से आगे चल रही हैं।
-अररिया सीट से बीजेपी के प्रदीप सिंह 2321 वोटों से आगे।
-जहानाबाद सीट से दूसरे राउंड की काउंटिंग में जेडीयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा 21 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-भभुआ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी पांडेय 2225 वोटों से आगे चल रही हैं।
-जहानाबाद सीट से आरजेडी उम्मीदवार सुदय यादव 1341 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-आरजेडी चुनाव की काउंटिंग पर नजर बनाए हुए है। राबड़ी देवी पटना से और तेजस्वी यादव दिल्ली से नजर रख रहे हैं।
- अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी फिर आगे निकली।
- भभुआ सीट से बीजेपी की रिंकी पांडेय लगातार बढ़त बनाए हुए हैं जबकि जहानाबाद सीट से आरजेडी के सुदय यादव 15000 वोटों से आगे निकल चुके हैं।
- अररिया सीट पर आरजेडी उम्मीदवार फिर आगे हो गए हैं।
-जहानाबाद सीट आरजेडी के सुदय यादव आगे चल रहे हैं।
- दूसरे राउंड की वोटिंग में अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 2321 वोटों से आगे चल रहे हैं।
-दूसरे राउंड की काउंटिंग शुरू होने के बाद बिहार के तीनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
-शुरुआती रुझानों में भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय आगे चल रही हैं।
-शुरुआती रुझानों में अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम आगे चल रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope