• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार भाजपा ने यदुवंशी समाज मिलन के जरिए नई सियासी जमीन तलाशने के दिए संकेत

Bihar BJP hints at exploring new political ground through Yaduvanshi Samaj Milan - Patna News in Hindi

पटना। बिहार में जातीय सर्वे के बाद भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। सर्वे में यादव जाति की सबसे अधिक संख्या के होने के बाद भाजपा ने पटना में यदुवंशी समाज का मिलन समारोह कर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नई सियासी जमीन तलाशने के संकेत दे दिए। यादव समाज को अब तक सत्ताधारी पार्टी राजद का वोट बैंक समझा जाता रहा है, लेकिन भाजपा की नजर अब इन्हीं यादवों पर टिकी है। भाजपा मंगलवार को पटना में यदुवंशी समाज मिलन समारोह में 21 हजार लोगों के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का दावा कर रही है। हालांकि, इसमें किसी बड़े नेता का नाम शामिल नहीं है, फिर भी भाजपा ने इस समारोह के जरिए इतना तो साफ कर ही दिया कि अब उनकी नजर यादव मतदाताओं पर है। पाटलिपुत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव कहते हैं कि कोई भी समाज किसी की जागीर नहीं हैं। मिलन समारोह में बड़ी संख्या में यदुवंशी समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ऐसा नहीं है कि यादव भाजपा के साथ नहीं हैं। जनसंघ के जमाने से यादव समाज भाजपा के साथ जुड़ा है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने के प्रयास में है। जाति गणना रिपोर्ट आने के बाद पार्टी ने अति पिछड़ा के साथ ही दलित एवं यादवों को साधना भी शुरू कर दिया है। माना यह भी जा रहा है कि भाजपा की कवायद यादव जाति के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का है।
पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 में से 39 सीटें एनडीए के खाते में आई थी। अगले लोकसभा चुनाव में अगर यादव मतदाताओं का कुछ भी हिस्सा भाजपा के साथ आया तो पार्टी को जहां लाभ होगा, वहीं इसका सीधा नुकसान महागठबंधन को उठाना पड़ेगा।
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र भाजपा के मिलन समारोह को दिखावा बताते हुए कहते हैं कोई भी प्रलोभन यादवों को मिल जाए, लेकिन यहां यादव लालू प्रसाद को छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा कि नरेंद्र मोदी भी यहां आकर यादव सम्मेलन कर लें, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar BJP hints at exploring new political ground through Yaduvanshi Samaj Milan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: patna, bihar, caste survey, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved