नई दिल्ली। बिहार में इस साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। राजद और भाजपा के बीच नारे की जंग भी छिड़ गई है। राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को ट्वीट कर दो हजार बीस, हटाओ नीतीश का नारा दिया तो अब भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और बिहार के विधान परिषद सदस्य संजय मयूख ने उसी तर्ज पर नारे का जवाब नारे से देते हुए कहा है- दो हजार बीस, फिर से नीतीश। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संजय मयूख वह नेता हैं, जिन्हें अध्यक्ष अमित शाह ने 2017 में बिहार से दिल्ली बुलाकर अपनी राष्ट्रीय टीम में बतौर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी के तौर पर शामिल किया था। संजय मयूख की गिनती बिहार भाजपा के प्रभावशाली नेताओं में होती है।
नीतीश कुमार को लेकर दिए इस नारे से माना जा रहा है कि उन्होंने राजद मुखिया लालू यादव को भाजपा की तरफ से जवाब दिया। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव ने शनिवार को ही ट्वीट कर दो हजार बीस, हटाओ नीतीश का नारा देते हुए ट्वीट किया था।
अंबानी के घर के पास मिली जिलेटिन स्टिक्स से भरी एसयूवी मामले में एफआईआर दर्ज
सदन के अंदर उनकी नानी याद दिला देना लेकिन कोई गलत काम नहीं होने देना - अरविंद केजरीवाल
रॉबर्ट वाड्रा ने जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope