• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

बिहार : ...तो तीसरे मोर्चे की भूमिका में नजर आ सकते हैं वामपंथी दल

पिछले लोकसभा चुनाव में भाकपा (माले) ने जहां 23 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, वहीं माकपा छह और भाकपा ने दो सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारे थे। बिहार की आरा, सीवान, बेगूसराय, पाटलीपुत्र, काराकाट, उजियारपुर, मधुबनी सीटों पर वाम दलों का प्रभाव माना जाता है। भाकपा (माले) के राज्य सचिव कुणाल कहते हैं कि कई दौर की बातचीत के बाद महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी है, मगर बातचीत जारी है।

राजद आरा की सीट देने को तैयार है, परंतु इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी वामपंथी दल महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर करार नहीं हुआ, तो वाम दल एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे, जिसकी तैयारी भी है। भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण कहते हैं कि दिल्ली में महागठबंधन की हो रही बैठक की वाम दलों को कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि उम्मीद है कि महागठबंधन में वामपंथी दलों को शामिल किया जाएगा।

सत्यनाराण सीट बंटवारे में सम्मानजनक समझौते की बात करते हैं कि बेगूसराय से कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है। इसमें कोई फेरबदल नहीं हो सकता। सभी जानते हैं कि वामपंथी दलों के बिना भाजपा को हराना मुशिकल है। ऐसे में सम्मानजनक समझौता होना चाहिए। वहीं, माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन में माकपा को दरकिनार करके सीट बंटवारा हो ही नहीं सकता। वे कहते हैं कि पार्टी छह सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है। उजियारपुर सीट पर चुनावी तैयारी जोरों पर है।

अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी है, परंतु इतना तय है कि सीट बंटवारे को लेकर सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो वामपंथी दल एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि अभी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। महागठबंधन में बात तय होने के बाद वामपंथी दलों से भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों को नजरअंदाज करने का सवाल ही नहीं है, क्योंकि हमारा लक्ष्य एक ही है।

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar : communist parties may play role of third front
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar, communist parties, third front, rjd, grand alliance, bihar politics, seat allotment, general election 2019, lok sabha election 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi, bihar communist parties may play role of third front
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved