पटना। नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बाढ़ के डाक बंगला टाउन हॉल में हुडको के तत्वावधान में आयोजित योग जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग से न केवल मानसिक और शारीरिक शक्ति मिलती है, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग के माध्यम से हम कई बीमारियों को परास्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्रीय बजट से बिहार में विकास की गति तेज होगी और नगर विकास विभाग के अंतर्गत नए आवास भी लोगों को मिलेंगे। इस मौके पर एसडीएम शुभम कुमार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह, पूर्व विधायक रणविजय सिंह लल्लू मुखिया, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इसके लाभों से अवगत कराना था। मंत्री नितिन नवीन के प्रेरणादायक शब्दों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को योग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 27 और कांग्रेस की 24 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम : एनसी-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के पार, उमर अब्दुल्ला बनेंगे सीएम
विनेश की जीत पर बोले बृजभूषण : मेरे नाम से उनकी नईया पार हो गई....
Daily Horoscope