भाई ने भाई को जांघ में मारी गोली, सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बख़्तियारपुर। जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। घटना कनरिया थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सुबह हुई। जख्मी व्यक्ति को तत्काल सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोली जांघ में लगी है। जख्मी व्यक्ति, फूलों सिंह ने अस्पताल में बताया कि उसके जमीन पर बांस का बगीचा था। जब उसके हिस्सेदार भाई और भतीजा बांस काट रहे थे, तो उसने बांस काटने से मना किया। इस पर विवाद बढ़ गया और आरोपी भाई ने उस पर गोली चला दी, जो उसकी जांघ में लगी।
जख्मी ने इलाज के दौरान सिंटू सिंह, पिंटू सिंह, और रामचंद्र सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। कनरिया थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि गोलीबारी के मामले में एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
महाकुंभ 2025 : हर घर जल गांव बसाएगी योगी सरकार, 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में शुरू हुई तैयारी
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
तटरक्षक बल ने 78 बांग्लादेशी मछुआरों को गिरफ्तार किया, दो ट्रॉलर किए जब्त, दोनों देशों में तनाव बढ़ने की आशंका
Daily Horoscope