पटना। देश में कई जगह चल रहे किसान आंदोलन पर अब सियासत गर्माने लगी है। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश में किसान दो जून से आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार 6 जून को मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान और पुलिस आमने सामने हो गई थी। यहां पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद आंदोलन हिंसक हो गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मंदसौर जा रहे हैं। ऐसे में किसान आंदोलन को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान आया है। बाबा रामदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाबा रामदेव बिहार के मोतिहारी में आयोजित योग शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि अंग्रेजों के समय किसानों की हालत काफी अच्छी थी। बाबा रामदेव ने कहा कि किसानों को अच्छा लाभ मूल्य मिलना चाहिए। वहीं राहुल गांधी के मंदसौर दौरे पर बाब रामदेव ने कहा कि किसानों के आंदोलन की आग में घी डालने की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope