पटना।बेगूसराय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आकर बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं? ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बात उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि आज़म खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दिया अब हमारे भगवान को गाली दे रहा है। आज़म खान ,बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं?'
आपको बताते जाए कि महागठबंधन के प्रत्याशी रामपुर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे आजम खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बजरंग अली तोड़ दो दुश्मनों की नली, बजरंग अली ले लो जालिमों की बली।
आपको बताते जाए कि गिरिराज सिंह के खिलाफ बेगूसराय सीट से सीपीआई के टिकट पर कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं । वहीं आरजेडी के टिकट पर तनवीर हसन चुनावी मैदान में हैं। बेगूसराय सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।
आजम खान के विवादित बयान पर के भाजपा
प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बजरंग बलि को बजरंग अली तक कह दिया था। मुस्लिम समाज के लोग भी नाराज हैं
कि उन्होंने हजरत अली को बजरंग अली कह दिया।
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
इंदौर में बावड़ी के धंसने के कारण मरने वालों की संख्या 35 हुई, 16 लोग घायल
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope