• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अश्विनी चौबे ने एईएस को लेकर एडवाइजरी जारी करने तथा बैठक करने का दिया निर्देश

Ashwini Choubey instructed to issue advisory and meeting regarding AES - Patna News in Hindi

पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेलाइटिय सिंड्रोम (एईएस) एवं राज्य में आरटी पीसीआर मशीनों की संख्या की मौजूदा स्थिति एवं अपग्रेडेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने एईएस को लेकर उठाए गए अभी तक के कदमों की जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अभी से तैयार रहें। बैठक में मुजफ्फरपुर में 2019 में दौरा किए अधिकारी मौजूद थे।
चौबे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार को अपने स्तर पर मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी करे। लगातार राज्य सरकार के संबंधित विभाग से संपर्क में रहने एवं वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर अभी से सतर्क रहने की जरूरत है। जागरूकता पर बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने इससे संबंधित लेबोरेटरी आदि की भी जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार से लगातार वह संपर्क में रहें।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बैठक में बिहार में कोरोना टेस्ट की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा आरटी पीसीआर मशीनों की स्थिति भी जानी।
चौबे ने कहा कि होली का त्यौहार आने वाला है। इसमें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बैठक में मुंगेर, पूर्णिया, मोतिहारी, नालंदा बेतिया, बक्सर, बांका, गोपालगंज और कैमूर में आरटी पीसीआर लेबोरेटरी के इंस्टालेशन आदि की जानकारी प्राप्त की। 9 मेडिकल कॉलेजों में आरटी पीसीआर मशीनों की स्थिति एवं आरएनए मशीन के अपग्रेडेशन से भी अवगत हुए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर राज्य सरकार से संपर्क में रहकर टेस्टिंग मशीन इंस्टलेशन एवं अपग्रेडेशन से संबंधित जो कार्य है, उसमें गति प्रदान की जाए।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव व वैज्ञानिक डॉक्टर निवेदिता गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ashwini Choubey instructed to issue advisory and meeting regarding AES
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashwini chaubey, aes, advisory issued, meeting, instructions, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved