पटना। बिहार विधान परिषद की रिक्त होने वाली 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आयोग ने शुक्रवार को तिथियों की घोषणा कर दी। विधानसभा में सदस्यों की संख्या को देखा जाए तो तय माना जा रहा है कि विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन के विधान पार्षदों की संख्या बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिहार विधानसभा में फिलहाल एनडीए के पास 128 विधायक हैं, जबकि महागठबंधन के पास विधायकों की संख्या 114 है। बिहार विधान परिषद की जिन 11 सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होना है, उसमें फिलहाल एनडीए के पास 8 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के पास तीन सीटें हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 4 मार्च को विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 11 मार्च तक नामांकन किए जाएंगे। 21 मार्च को रिक्त सीटों के लिए मतदान होगा। इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
रिक्त होने वाली सीटों में भाजपा की तीन सीट मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन और संजय पासवान की है, जबकि जदयू से चार सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय झा, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर की है। राजद से दो सीट पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रामचंद्र पूर्वे की है। कांग्रेस से एक सीट प्रेमचंद्र मिश्रा और एक सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन की है। संजय झा अब राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं।
--आईएएनएस
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope