• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बिहार में दुधारू पशुओं को मिलेगा यूनिक ID नंबर, कान में लगेगा Tag

पटना। बिहार (Bihar) में अब दुधारू पशुओं (गाय, भैंस) को यूनिक आईडी नंबर (Unique ID Number) दिया जाएगा, ताकि उनकी खुद की पहचान सुनिश्चित की जा सके। पशुओं की जानकारी जुटाने के बाद उन्हें 12 अंकों का एक नंबर दिया जाएगा और कान में बार कोड वाला विशेष टैग लगाया जाएगा। इस ईयर टैंगिंग के जरिए एक क्लिक से उनके स्वास्थ्य और बीमारी से संबंधित सभी जानकारियों का पता लगाया जा सकेगा।
यही नहीं ऐसी गायों और भैंसों के कृत्रिम गर्भाधान कराने का भी फैसला किया गया है। बिहार लाइवस्टॉक डेवलपमेंट एजेंसी (बीएलडीए) के निदेशक डॉ़ धीरेंद्र कुमार ठाकुर ने आईएएनएस को बताया कि राज्य में करीब 95 लाख प्रजनन योग्य गाय-भैंस हैं, जिनमें टैग लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुओं को यूआईडी देने का काम केंद्र सरकार के इंफॉर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ (इनफ) योजना के तहत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नई तकनीक से होने वाले कृत्रिम गर्भाधान से इन पशुओं के दूध उपादन क्षमता में दो-तीन गुणा की वृद्घि होगी। उन्होंने कहा, फिलहाल प्रथम चरण में सभी जिलों में 100-100 गांवों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक गांव में 100 पशुओं का चयन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें तीन महीने तक अधिकतम तीन बार कृत्रिम गर्भाधान कराया जाएगा। इससे पहले इनकी ईयर टैगिंग की जाएगी।

ठाकुर मानते हैं कि कई गांवों में ईयर टैंगंग को लेकर गलत धारणा बनी हुई है, जिस कारण समस्याएं आ रही हैं, और इस बारे में ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईयर टैगिंग से एक क्लिक पर पशु और मालिक से जुड़ी तमाम जानकारी जमा होगी। पशु की नस्ल, उम्र, आखिरी प्रजनन और गर्भाधान का समय, दूध की मात्रा, बीमारियां, दी जाने वाली दवाइयां आदि का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही मालिक का नाम, पता आदि भी होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-All cows, their calves, oxen and bulls in the bihar will be tagged with a Unique Id number
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cows, calves, oxen, bulls, bihar, tagged, unique id number, cattles, गाय, बछड़े, बैल, बिहार, टैग, यूनिक आईडी संख्या, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved