पटना। ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमेंस एसोसिएशन (AIPWA) ने महिलाओं के स्वरोजगार और सरकारी सहायता को लेकर 17 फरवरी को ज़िलाधीश कार्यालय पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। ऐपवा की प्रमुख मांगों में बिना ब्याज के ₹2 लाख तक का ऋण, ₹5000 की पेंशन राशि, श्रम डायरी का नवीनीकरण, बिजली बिल माफी और महंगाई पर नियंत्रण शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐपवा का कहना है कि प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है। संगठन का दावा है कि सरकारी सहायता के अभाव में महिलाएं माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के जाल में फँसकर कर्ज़ के बोझ से दब रही हैं और आत्महत्या जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं।
ऐपवा ने केंद्र सरकार के हालिया बजट को भी महिलाओं के लिए निराशाजनक बताया है। संगठन का कहना है कि प्रदेश सरकार का बजट आने वाला है, इसलिए महिलाओं की मांगों को उसमें शामिल करवाने के लिए यह प्रदर्शन आवश्यक है।
ऐपवा ने सभी महिलाओं से इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है, ताकि सरकार तक उनकी माँगों की गूंज पहुँच सके और वे अपने अधिकारों को सुनिश्चित कर सकें। संगठन का मानना है कि इस आंदोलन की सफलता महिलाओं के बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से सुगंध....सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विवादित बयान
भारत-बांग्लादेश संबंध : पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखे पत्र में क्या कहा?
शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी
Daily Horoscope