• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लालू के खिलाफ मुखर जदयू सीबीआई छापेमारी के बाद साधी चुप्पी, निकाले जाने लगे मायने

After the outspoken JDU CBI raid against Lalu, simple silence, meanings started being extracted - Patna News in Hindi

पटना। आमतौर पर राजद के खिलाफ मुखर रहने वाली पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके संबंधियों के 16 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद से चुप्पी साध ली है। इस मसले पर पार्टी का कोई भी नेता खुलकर बात करने को तैयार नहीं है। इसे लेकर राज्य की सियासत में अब इसके मायने तलाशे जाने लगे हैं। पिछली बार जब लालू प्रसाद परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, तब जदयू ने तेजस्वी से सफाई मांगी थी और विपक्षी दल के महागठबंधन से वापस हो गई थी।
भ्रष्टाचार पर सार्वजनिक मंचों से 'कफन में जेब नहीं होता ' की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मामले को लेकर चुप हैं। रविवार की जब इस मामले में उनसे पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, इसके बारे में मुझे क्या पता। हमलोग क्या बताएंगे। जो कर रहा, वही बताएगा।

इसके पहले जदयू के नेता और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने यह कहा था कि सीबीआई को कुछ सबूत मिला होगा, तभी छापेमारी की गई होगी।

राजद को लेकर मुखर रहे पूर्व मंत्री एवं जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जदयू इसमें क्या बोलेगा? सीबीआई ने छापेमारी की है, जब पूरा मामला सामने आए तभी तो कुछ कहा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजद इस छापेमारी को राजनीति से जोड़ रहा है। राजद के विधायक मुकेश रौशन ने कहा हैं कि राजद नेता तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री की बढ़ती नजदीकियों से भाजपा असहज थी, जिस कारण भाजपा ने सीबीआई का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि आखिर इतने पुराने मामले की याद अब क्यों आई।

राजद के इस बयान को हाल की घटनाओं से जोड़ा भी जा रहा है। जातीय जनगणना का मामला हो या विशेष राज्य का मुद्दा जदयू और राजद साथ नजर आए हैं।

जातीय जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी मुख्यमंत्री से बंद कमरे में एक घंटे तक बात भी कर चुके हैं। ऐसे में जदयू और राजद के नेताओं के बयानों को नजरंदाज भी नहीं किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व राजद नेता लालू प्रसाद और इनके संबंधियों के 16 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। कहा जाता है कि यह छापेमारी लालू के रेल मंत्री रहते जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने के मामले में किए गए थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After the outspoken JDU CBI raid against Lalu, simple silence, meanings started being extracted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: outspoken jdu cbi raids against lalu, simple silence, meanings started being extracted, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved