• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार का भविष्य बदलने के लिए सरकार बदलना जरूरी: सचिन पायलट

A change of government is necessary to change Bihars future, said Sachin Pilot. - Patna News in Hindi

पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कई सीटों पर महागठबंधन के फ्रेंडली फाइट को लेकर कहा कि कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है। यह एक पार्टी की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि फ्रेंडली फाइट में कोई दुश्मन नहीं होता है। कोई भी जीते पर साथ रहेंगे। पटना में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को बिहार दौरे को लेकर कहा कि इससे पहले वे बिहार आए हैं, उनमें से कितने वादे पूरे हुए हैं? उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा पलायन होता है और सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगार हैं। लोगों के भविष्य को बदलने के लिए यह सरकार बदलना जरूरी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, लेकिन दिल्ली के दबाव में वे कैसे सरकार चला रहे हैं, यह हम सब देख रहे हैं। उम्मीद नहीं थी कि वे सत्ता के लालच में इतने लाचार हो जाएंगे। ये सच है कि उनके लिए कुर्सी का मोह और सत्ता का लालच बिहार के लोगों से ऊपर है।
सचिन पायलट ने कहा कि आज बिहार में जो बदलाव का माहौल है, वह चरम सीमा पर पहुंच गया है। बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं। वे केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं। जिस प्रकार का शासन बिहार में है, वह असफल हो गया है।
भाजपा और जदयू पुराने आश्वासनों को भूलकर नए वादे कर वोट बटोरने की कोशिश कर रही हैं। वह पूरी तरह नाकाम रहेगी। महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर जो संक्षिप्त लेकिन मजबूत वादे जनता से किए हैं, उस पर लोगों को भरोसा है।
उन्होंने बिहार में पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां बेहतर बिहार बनाने के लिए हम सभी लोग साथ आए हैं। जो बिहार की जनता उम्मीद जता रही है, उस पर हम खरा उतरेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा खंडित जनादेश लेकर आई है। वह बैसाखियों के सहारे सत्ता में बैठी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A change of government is necessary to change Bihars future, said Sachin Pilot.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: patna, congress, sachin pilot, prime minister narendra modi, chief minister nitish kumar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved