उन्होंने कहा कि एहतियातन दो से अधिक लोगों को मंदिर में प्रवेश
नहीं करने दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का मंदिर
परिसर में पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है।
बोधगया में विदेशी
पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए महाबोधि मंदिर के पास जांच के लिए
चिकित्सकों की एक टीम को तैनात किया गया है। विदेशी पर्यटकों का पंजीकरण
करने के साथ एक फॉर्मेट भरवाया जा रहा है। फॉर्मेट में नाम, पता, देश, कब
भारत आया, यहां किस होटल या बौद्ध मठ में ठहरा है, सर्दी, खांसी या अन्य
बीमारी की जानकारी देनी होती है।
गया हवाईअड्डे पर थर्मल स्कैनर की
व्यवस्था की गई है। विदेश से आने वाले विमानों से आए यात्रियों को पहले
स्वास्थ्य विभाग की टीम की स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ रहा है। उसके बाद ही
यात्री हवाईअड्डा से बाहर जा पा रहे हैं।
मान्यता है कि यहीं
बोधिवृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति हुई थी। प्रतिवर्ष
देश-विदेश के लाखों लोग प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में आध्यात्मिक शांति की
तलाश में आते हैं। इस मंदिर को यूनेस्को ने 2002 में वल्र्ड हेरिटेज साइट
घोषित किया था।
(आईएएनएस)
कर्नाटक सीएम ने की पांच गारंटी इसी साल लागू करने की घोषणा, तारीखें भी तय
AAP के अभियान को हेमंत का समर्थन, केजरीवाल बोले- कांग्रेस तय करे कि वह देश के साथ है या मोदी जी के साथ
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी करें अन्यथा हम आंदोलन करेंगे - राकेश टिकैत
Daily Horoscope