छपरा। बिहार के सारण जिले के सोनपुर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक बैंक से करीब 12 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इस दौरान सुरक्षा में तैनात 2 होमगार्ड के जवानों को गोली मार दी, जिसमे एक जवान की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सोनपुर के बरबट्टा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अचानक पांच बदमाश घुस गए और हथियार के बल पर कैश काउंटर में रखे 12 लाख रुपए लूट लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जाता है कि विरोध करने पर लुटेरों ने सुरक्षा में तैनात दो होमगार्ड जवानों को गोली मार दी जिसमें एक जवान की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लुटेरे 10 से 12 लाख रुपए लूट लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
बताया जाता है कि लुटेरे हैलमेट पहनकर पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक में धावा बोलकर करीब 48 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे।(आईएएनएस)
डेरों पर लूटपाट, सामूहिक दुराचार और मारपीट से महिला की मौत के मामले में पर्दाफाश
साहिबगंज में घर में घुसकर किशोरी का कत्ल, हमले में दो भाई बुरी तरह जख्मी
CRPF एसआई के घर से बरामद किया 8 किलो वजनी एक और हाथी दांत, अब तक दो दांत बरामद
Daily Horoscope