• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आय से अधिक संपत्ति मामले में सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर छापेमारी, नोट देख हैरान रह गए अधिकारी

In the disproportionate assets case, raids on the premises of the sub registrar, the officers were surprised to see the note - Patna News in Hindi

पटना। बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकार लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और पटना स्थित तीन ठिकानों पर अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापा मारा। आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप में की गई इस छापामारी में आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी अन्वेषण की एसयूवी टीम शामिल है। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में नकदी, जमीन के कागजात, निवेश के कागजात मिले हैं। नोटों की गड्डियां देखकर अधिकारी भी हैरान हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में एकसाथ छापेमारी प्रारंभ की गई। पटना स्थित आवास की तलाशी के दौरान करीब 60 लाख रुपये नकद, 32 लाख रुपये के एक फ्लैट के दस्तावेज, पत्नी सुनीता के नाम पर 5.5 लाख रुपये के एक प्लॉट के कागजात सहित अपने अन्य रिश्तेदारों के नाम पर कई अचल संपत्ति के कागजात मिले हैं।

इसके अलावा कई लाख की ज्वेलरी, फिक्स्ड डिपोजिट और एलआईसी तथा रियल इस्टेट एवं अन्य निवेश के भी प्रमाण मिले हैं। कई बैंकों के पासबुक भी यहां से बरामद किए गए हैं।

समस्तीपुर स्थित आवास से 1.50 लाख रुपये नकद मिले हैं, जबकि आठ लाख रुपये विभिन्न बैंकों में जमा करने के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा पांच महंगी गाड़ियां भी मिली हैं।

मुजफ्फरपुर स्थित आवास में की गई छापेमारी में अब तक 12 लाख रुपये नकद एवं करोड़ों रुपये की लागत से 21 कमरे के निमार्णाधीन होटल बनाए जाने के प्रमाण मिले हैं। इसके अलावा भी कई तरह के निवेश के दस्तावेज मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब तक मिले दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हुई है कि आरोपी ने अपने और अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों रुपये के निवेश किए हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक निवेश उनके कटिहार पदस्थापन के दौरान किया गया है, जिस पर जांच चल रही है।

उल्लेखनीय है कि 16 दिसम्बर को पटना के निगरानी थाना में मणि रंजन के खिलाफ आय से अधिक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अदालत के आदेश के बाद यह छापेमारी की जा रही है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the disproportionate assets case, raids on the premises of the sub registrar, the officers were surprised to see the note
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fake indian currency, fake currency, sub registrar, disproportionate assets case, raid, crime news in hindi, crime news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved