पटना । बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में मां और बेटी की मौत हो गई और उनके पिता घायल हो गए। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू जाफराबाद कॉलोनी की है, जहां अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
बताया जाता है कि अपराधी घर में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। मृतकों की पहचान महालक्ष्मी देवी और उनकी बेटी संथाली कुमारी के रूप में की गई है। महालक्ष्मी देवी एनएमसीएच में नर्स थीं और हाल ही में रिटायर हुई थीं। महालक्ष्मी के पति के पैर में गोली लगी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले को देखते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिस कारण अपराधियों की जल्द पहचान हो सकती है।
पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए हैं। घटना को अंजाम देकर फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
--आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा : जमीन के नाम पर 58.90 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
पटना: पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी घायल
नागौर पुलिस की तूफानी कार्रवाई: 4 घंटे में अपहृत युवक को सकुशल बचाया, एक आरोपी दबोचा
Daily Horoscope