• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी, मां-बेटी की मौत

Firing in broad daylight in Patna, mother and daughter killed - Patna News in Hindi

पटना । बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में मां और बेटी की मौत हो गई और उनके पिता घायल हो गए। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू जाफराबाद कॉलोनी की है, जहां अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
बताया जाता है कि अपराधी घर में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। मृतकों की पहचान महालक्ष्मी देवी और उनकी बेटी संथाली कुमारी के रूप में की गई है। महालक्ष्मी देवी एनएमसीएच में नर्स थीं और हाल ही में रिटायर हुई थीं। महालक्ष्मी के पति के पैर में गोली लगी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले को देखते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिस कारण अपराधियों की जल्द पहचान हो सकती है।
पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए हैं। घटना को अंजाम देकर फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Firing in broad daylight in Patna, mother and daughter killed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: patna, crime news in hindi, crime news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved